ब्यूरो रिपोर्ट आगरा
आगरा । उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप द्वारा आगरा-बांदीकुई खंड का निरीक्षण किया गया। जिसमे घासीनगर,महवा-मंडावर,खेरली,नंदवई,इकरण स्टेशन पर यात्री सुविधाएं,स्टेशन की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया। घासीनगर स्टेशन पर स्टेशन मास्टर की कार्यशैली और दक्षता को देखा गया एवं स्टेशन रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गयो खेरली स्टेशन का निरीक्षण किया गया और यार्ड में पॉइंट नंबर-118 का बारीकी से निरीक्षण किया गया और उसके पैरामीटर्स लिए गए जो सही पाए गए एवं रेल समपार फाटक -68(ट्रैफिक) का निरिक्षण किया गयोइकरण स्टेशन का निरिक्षण किया और वहा पर कार्यत स्टेशन मास्टर की कार्यशैली और दक्षता को देखा गया एवं स्टेशन रिकॉर्ड एवं दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया एवं स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर से अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करवाया गया जो सही तरीके से प्रयोग किया गया । इस अवसर पर मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी देवानंद यादव ,वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सामान्य/ देवेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता टीआरडी/प्रवीण कुमार,मंडल इंजीनियर द्वितीय/विपिन कुमार,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक गोस्वामी जी,वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता सिग्नल/सुबोध राजपूत,जनसंपर्क अधिकारी एस.के श्रीवास्तव एवं अन्य शाखा अधिकारी भी उपस्थित रहे।