मैनपुरी। डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुनर्चक्रण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबन्ध को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश्य से अधिशासी अधिकारियों, अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में सफाई नायकों, सफाई निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि 29 जून से 03 जुलाई के मध्य आयोजित होने वाले वृहद जन-जागरूकता अभियान मे जन-सामान्य को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के प्रति जागरूक करते हुए सार्वजनिक स्थल, बस स्टेण्ड, मुख्य बाजार, मंडी, रेलवे स्टेशन, कार्यालय परिसर, शैक्षणिक संस्थानों के परिसरों, खाली पड़ी भूमि, घाट एवं नदी-नालों के किनारे इत्यादि स्थलों पर व्यापक जन-सहयोग एवं राजकीय संसाधनों की सहायता से प्लास्टिक अपशिष्ट को एकत्र करते हुए उसे ब्रांड ऑनर्स एवं रीसाइक्लर्स के माध्यम से निस्तारित कराया जाए। श्री सिंह ने कहा कि उक्त अभियान हेतु शासन स्तर से नगर निकाय को नोडल संस्था बनाया गया है, अभियान कार्यक्रम की प्रतिदिन की रूपरेखा शासन स्तर से तैयार की गयी है।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सफाई नायकों, सफाई निरीक्षकों के साथ-साथ अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे, सफाई कर्मियों के साथ-साथ सफाई नायक, सफाई निरीक्षक प्रातरू 05 बजे से 09 बजे तक सड़क पर रहकर अपनी देख-रेख में सफाई कराएं, अधिशाषी अधिकारी सफाई कार्य का नियमित निरीक्षण करें। बरसात से पूर्व सभी नालों की प्रत्येक दशा में सफाई का कार्य पूर्ण कराया जाये, सड़क के किनारे कहीं भी कूड़े के ढेर दिखाई न दें, कूड़ा उठान का उचित प्रबंध किया जाए। उन्होंने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि 03 जुलाई को आयोजित होने वाले ईको मेले में प्रत्येक नगर पंचायत, नगर पालिका से अनुपयोगी सामान से कम से कम 02-02 उपयोगी चीजे बनाकर प्रदर्शित करायी जायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.पी.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
