आगरा। डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज में हिंदी दिवस को केवल एक दिन ना मनाकर पूरे सप्ताह में परिवर्तित कर दिया | विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 8 सितंबर से शुरू होकर आज 14 सितंबर को समाप्त हुई। यह विभिन्न प्रतियोगिता छात्रों द्वारा बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई जहां एक तरफ लेखन प्रतियोगिता कराई गई। वहीं दूसरी ओर कविता प्रतियोगिता थी तीसरी तरफ हिंदी का शुद्ध पढ़ना , चौथी तरफ हिंदी का शुद्ध लिखना अगर बात करें तो आखरी दिन तो बच्चों द्वारा शुद्ध हिंदी भाषा में वाद विवाद प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को शुद्ध रूप से प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में 700 – 800 छात्रों ने भाग लिया। जिस प्रकार आजादी को 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया। इसी प्रकार एक पहल आज डॉली’ज पब्लिक इंटर कॉलेज में 75 छात्र-छात्राओं जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया उन्हें विद्यालय प्रबंधक श्री वी.के. मित्तल जी द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। विद्यालय डायरेक्टर मनीष कुमार मित्तल जी ने सभी बच्चों को मातृभाषा का महत्व बताया कि हम अंग्रेजी माध्यम में जरूर पढ़ते है, परंतु इसका मतलब यह नहीं कि हम अपनी मातृभाषा को ही भूल जाए विद्यालय प्रबंधिका रीना जालान व डॉ.स्वाति चंद्रा ने सभी छात्र व छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। वही मिगफ्रे कोऑर्डिनेटर नूपुर सिंघल ने सभी छात्र – छात्राओं को सही ढंग से हिंदी लिखने व पढ़ने के लिए कहा। उन्होंने बताया क्योंकि जिस प्रकार जीवन में अंग्रेजी का महत्व है, उसी प्रकार हिंदी का भी हमारे जीवन में विशेष महत्व है। कार्यक्रम का सफल संचालन दिशा गर्ग द्वारा किया गया।
*लेखन प्रतियोगिता में*
कक्षा प्ले ग्रुप में सोनल गुप्ता, नर्सरी – प्रियांशु गुप्ता, एल.के.जी – आर्यन यू.के.जी – अनंत दिवाकर , I – देवांश गुप्ता, II – सौम्य शाक्य, III – अनोखी , IV – अक्षरा V- निखिल VI – साहिल खिलवानी, VII-प्रिया यादव, VIII- ऋषभ सविता , IX- सुनाक्षी सिंगल X- भावना XI – सानिया दिवाकर XII – भूमि गुप्ता
*कठिन शब्द लेखन प्रतियोगिता* प्लेग्रुप – अमन वर्मा, नर्सरी – अन्य एलकेजी – राघव राठौर , यूकेजी – माही I – अनुष्का, II – निखिल III – आरव गुप्ता, IV – हिमांशी, V – अन्य बंसल VI – साहिल खिलवानी VII- प्राप्ति गुप्ता, VIII- शिवम गुप्ता, IX- उदय X- लकी शर्मा,XI- मुस्कान मूर्जनी XII – मधुर कुमार
*कविता प्रतियोगिता में*
प्लेग्रुप – रक्षित गोयल , नर्सरी- भास्कर , एल.के.जी. – वैभव तिवारी, यू.के.जी. केशव शर्मा, I- मॉरिस/ प्रियांशु , II- प्रियांशु , III – समर्थ, IV – शिवम सिसोदिया, V – प्रज्ञा मिश्रा, VI – लव बघेल VII – अनुज, VIII- रिया असरानी IX – टिचा गुप्ता , X – आयुषी शर्मा, XI – तन्वी कुमारी, XII – आयुष बघेल
*किताब पठन प्रतियोगिता*
प्लेग्रुप – सक्षम कश्यप, नर्सरी – मिस्ट्री तिवारी, एल.के.जी – अनुभव और यू.के.जी. – गुरप्रीत सिंह , I – मिस्टी , II- आराध्या, III – अंश गुप्ता, IV-वरुण दिवाकर , V- पार्थ , VI- वरुण दिवाकर , VII- हिमांशी, VIII- मोहन अग्रवाल,IX- सानिया, X- हर्षित गोयल XI – हर्ष राठौर X- रजत शाक्य
*वाद विवाद प्रतियोगिता*
VI – सोनाक्षी अग्रवाल, VII – सौरभ गुप्ता, VIII- कार्तिक सिंह , IX- साक्षी अग्रवाल, X- आनंद ,XI – स्नेहा XII- रिया कर्दम
यह सभी छात्र / छात्राएं विजेता रहे|
कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कर्षा , दीपिका , आकांक्षा, कशिश, मीनाक्षी , हेमलता, पूनम, रंजना , भावना, राधिका , संध्या , अंशिका , रानी, मनी, अंशुल, रंजीत , दुष्यंत , सौरभ सक्सेना , आदि सभी शिक्षक गणों का विशेष सहयोग रहा।