लकी शर्मा
मोर्निंग सिटी संवाददाता
फिरोजाबाद। तहसील जसराना के पास कंबल वितरण की सूचना पर पहुंचे बुजुर्ग नारदानंद काफी देर तक कंबल मिलने का इंतजार करता रहा, पर कंबल न मिलने पर उदास मन से मीडिया से व्यथा व्यक्त की। बताया गया कि तहसील जसराना के पास कंबल वितरण की सूचना बुजुर्ग नारदानंद को मिली थी तो वह वहां पहुंचा, अन्य कई महिलायें भी थीं। बताया काफी देर तक इंतजार करने के बाद कंबल नहीं मिला, हताष होकर जाते वक्त मीडिया को दर्द बताया।