मैनपुरी/घिरोर। थाना परिसर में रविवार शाम एसडीएम करहल आरएन वर्मा, सीओ कुरावली संजय कुमार वर्मा व तहसीलदार अरुण कुमार की मौजूदगी में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें नगर व क्षेत्र के सभ्रांत लोगों व व्यापारियों ने भाग लिया। इस दौरान सीओ ने अवैध अतिक्रमण हटाने को निर्देश दिए।
बैठक में सीओ ने कहा कि नगरवासियों को अवैध अतिक्रमण से मुक्ति दिलाना है। सोमवार से नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। सड़कों व सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक कार्यक्रम नहीं होंगे। अवैध बसूली करने वालों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई होगी। ढावों पर पार्किंग व्यवस्था होनी चाहिए। सब्जी के ठेले सड़क से दूर लगेंगे। वहीं कूड़े के निस्तारण को नगर पंचायत व्यवस्था करें।
इस मौके पर उपनिरीक्षक रामनिवास गौतम, ओमवीर सिंह, दिलीप मिश्रा, अभिमन्यु मलिक, अरविंद कुमार, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष पद्मनव गुप्ता, मेडिकल एशोसिएशन के अध्यक्ष ब्रजेश चौहान, मंडल अध्यक्ष दीपक जैन, चंद्रपाल तोमर, शिवकुमार गुप्ता, प्रधान अखलेश यादव, धर्मवीर राही, सतीश मधुप, मनभावन शाक्य, दलवीर पाल, धीरू तोमर, शेरबहादुर यादव, सुकेत भूषण, अलीदराज नियाजी, बबलु जैन, नासिर, संजू शाक्य, काकुल शर्मा, नवरतन पूर्व प्रधान, बंटू, कुलदीप मिश्रा, शिवेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।
