कुरावली/मैनपुरी। कस्बा के लिए लाइलाज बीमारी बन चुके अतिक्रमण पर बुधवार को बाबा का बुलडोजर चलेगा। जिसके लिए मंगलवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम बीके मित्तल व नगर पंचायत ईओ डॉ. कल्पना वाजपेई की उपस्थित में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के व्यापारियों व दुकानदारों सहित सभ्रान्त नागरिको ने भाग लिया।
बैठक में एसडीएम ने कहा कि जिन लोगो के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। वह लोग 24 घंटे में अतिक्रमण को स्वतः हटा लें, अन्यथा अतिक्रमण प्रशासन द्वारा हटवाया जाएगा, तब उनका नुकसान होगा। ईओ ने कहा कि जीटी रोड, सदर बाजार सहित अन्य जगहो पर लोगो द्वारा तखत, बेंच, टीन डालकर अतिक्रमण किया गया है, वह लोग 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण खुद ही हटा लें। बुधवार को नगर पंचायत के द्वारा बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाया जाएगा। कार्रवाई के दौरान जो भी सामान अवैध स्थान पर होगा उसे हटा दिया जाएगा। उन्होने नगर के लोगो से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील की है।
इस मौके पर सीओ संजय वर्मा, उपनिरीक्षक कादिर शाह, आलोक गुप्ता, धर्मेंद्र वर्मा, राजेश जैन बंटू, राजेश प्रताप सिंह, गगन गुप्ता, ऋषि गुप्ता, नीरव जैन लोग मौजूद रहे।
