आगरा! जिलाधिकारी श्री प्रभु एन0 सिंह ने जनपद आगरा के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दिनांक 28 फरवरी 2022 तक के बजट आवंटन के विरुद्ध समस्त देयक कोषागार में दिनांक 15 मार्च 2022 तक एवं 01 मार्च 2022 से जारी होने वाले बजट आवंटन के विरुद्ध देयक कोषागार में दिनांक 25 मार्च 2022 तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि समस्त देयकों का भुगतान समयान्तर्गत किया जा सकें। उपरोक्त जानकारी मुख्य कोषाधिकारी श्री बृज विहारी कुशवाहा ने देते हुए बताया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 समाप्ति की ओर है, जिसमें वित्तीय सम्बन्धी कार्यों की अधिकता मार्च के अन्तिम दिनों तक बढ़ती जाती है एवं मार्च के अन्तिम दिनों में कोषागार में देयकों की संख्या काफी अधिक हो जाती है। भुगतान वेबसाईट पर अत्यधिक भार बढ़ जाने के कारण उसकी गति धीमी हो जाती है, जिसके कारण देयकों के समयान्तर्गत निस्तारण में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है एवं बजट के कालातीत होने की सम्भावनायें बढ़ती जाती है। उन्होंने सभी आहरण वितरण अधिकारियों से अपेक्षा की है कि उक्त स्थिति को दृष्टिगत् रखते हुए समय से आहरण संबंधी बिल कोषागार में उपलब्ध करा दें।
