लखनऊ । मोहनलालगंज विधानसभा सीट पर सात दशक बाद भाजपा की ऎतिहासिक जीत की खुशी में शुक्रवार को मोहनलालगंज कस्बा सहित कनकहा गांव में कार्यकर्ताओ व समर्थको ने बुलडोजर के साथ विजय जुलूस निकालकर ढोल नगाड़े पर थिरकते हुये अबीर गुलाल खेलकर जश्न मनाया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर सवार होकर मोदी-योगी और बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए। ढोल और डीजे के साथ कनकहा से निकला जुलूस मानखेड़ा,फत्तेखेड़ा,बिन्दौवा, गौरा गांवो को होता हुआ मोहनलालगंज कस्बा पहुंचा,जहां नवनिर्वाचित विधायक अमरेश कुमार रावत ने पहुंचकर कार्यकर्ताओ व समर्थको की हौसला अफजाई करते हुये सभी मतदाताओं का हाथ जोडक़र अभिवादन किया और चुनाव में विजय दिलाने के लिए आभार व्यक्त किया।वही गुरूवार को भाजपा की ऎतिहासिक जीत पर मोहनलालगंज के मऊ गांव से भाजपा और भगवा झंडे व डीजे के साथ निकला जुलूस मोहनलालगंज कस्बे के सभी प्रमुख चौराहो से होते वापस मऊ गांव वापस पहुंचा।इस दौरान समर्थकों ने विजयी नारा लगाते हुए एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी।भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी ने कहा कि नतीजे ने यह साबित कर दिया कि आम जनता भाजपा के साथ है उन्होने कहा भाजपा की कुशल राजनीति की वजह से मोहनलालगंज विधानसभा में सात दशक बाद कमल खिल सका।इस मौके पर शिव अटल सिह,शिवनारायण बाजपेयी, अखिलेश शुक्ला “बंटू”,सतीश शुक्ला,सन्तोष जायसवाल,अंकित पांडे,राम कुमार तिवारी,आशीष चतुर्वेदी,पाशुंल तिवारी,प्रांशु गुप्ता,विनीत राजपूत,किशोर सिहं,मुन्ना खान,रमा शुक्ला,अजय त्रिवेदी,योगेश तिवारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।
