मोर्निंग सिटी संवाददाता
बहराइच। तहसील सदर बहराइच में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वास्थ्य, यूनानी, आयुर्वेद, होम्योपैथिक, दिव्यांग प्रमाण पत्र, महिला कल्याण, समाज कल्याण, कृषि, राजस्व सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने 03 गर्भवती महिलाओं पिंकी वर्मा आसमा व आयशा की गोदभराई तथा सौरभ त्रिवेदी व रामदीन का अन्न प्रसन्न कराया।