दिल्ली।मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. 58 साल की उम्र में दिल्ली के निजी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली है। 25 दिसंबर, 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में जन्मे राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम करते समय हार्ट अटैक आया था। उसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहा उनका इलाज चल रहा था। लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं दिख रहा था। बुधवार की देर रात भी उन्हें दौरे पड़ रहे थे। उसके बाद फिर से सीटी स्कैन कराई गई तो पता चला कि दिमाग के एक हिस्से में सूजन है। उनके बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि दिमाग में सूजन के चलते पानी मिलने के बाद डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक बताई थी।
