मोर्निंग सिटी संवाददाता
बरौली अहीर/ आगरा ! थाना ताजगंज क्षेत्र के पट्टी पचगाईं गांव में रविवार की दोपहर करीब 12 बजे पेड़ से गिरकर किसान की मौत हो गई। किसान की मौत से किसान के परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान अपने घर से गांव में ही बने खेत में लगे पेड़ की छोटी-छोटी डालियों की छटाई कर रहा था। अचानक पैर फिसलने से किसान पेड़ से नीचे खेत में जा गिरा। नीचे गिरने से किसान घायल हो चुका था। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों को जमीन पर पड़े किसान को देखा। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने घटना की जानकारी किसान के परिजनों को दी। मौके पर परिजन पहुंच गए मौके पर पहुंचकर घायल किसान को निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने इलाज के लिए मना कर दिया दूसरे अस्पताल में ले जाते समय के सामने अपना दम तोड़ दिया मृतक किसान का नाम गोरेलाल उम्र 60 वर्ष बताया