इटावा। आजादी का अमृत महोत्सव‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम तहत कृषि अभियांत्रिक महाविद्यालय में किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में जनपद स्तरीय किसान मेला का आयोजन किया गया।
उप कृषि निदेशक द्वारा ‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को जैविक खेती, प्राकृतिक खेती आदि विषय पर तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।।इससे पूर्व कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का विधायक सदर सरिता भदोरिया ने फीता काटकर, दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इसके बाद विधायक सदर, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। विधायक सदर ने कृषि क्षेत्र में जनपद के अग्रणी रहने पर उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को बधाई दी एवं किसानों को कृषि के क्षेत्र में अग्रसर होने हेतु तथा आगामी खरीफ में अच्छा उत्पादन हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि आर्यन सिंह जिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंह सहित कृषक व अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।