मोर्निंग सिटी संवाददाता
बहराइच। जनपद के किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करने के लिए सी0एस0सी0 द्वारा “बाइक रैली” का आयोजन कृषि भवन बहराइच से किया गया ,उक्त कार्यक्रम में जिला कृषि अधिकारी श्री सतीश कुमार पांडेय तथा उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री उदय शंकर जी व अन्य अधिकारीगण द्वारा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, कार्यक्रम में जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण, सी.एस.सी. जिला प्रबंधक महेंद्र प्रताप सिंह ,विशाल सिंह, अमित वर्मा (एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड) मुकेश मिश्र जी एवं जिले के सीएससी वी एल ई द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करके कृषको को फसल बीमा के प्रति जागरूक करना है ,ताकि अधिक से अधिक कृषक योजना का लाभ ले सके किसान को फसल बीमा कराने के लिए सीएससी केंद्र पर जाकर अपना आधार कार्ड बैंक खाते की जानकारी खसरा खतौनी फसल बोने का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र मोबाइल नंबर और फसल संबंधी जानकारी दर्ज करा कर बीमा करा सकते हैं और फसल से होने वाले नुकसान की भरपाई कर सकते है। अतः सभी किसान भाईयों से अनुरोध है कि अपने नजदीकी सीएससी सेन्टर पर जाकर फसल बीमा अवश्य कराएं।