आगरा। फिल्म निर्देशक लव रंजन ने अपनी गर्लफ्रेंड अलीशा वैद के साथ शादी के लिए मोहब्बत की नगरी आगरा को चुना है। दोनों लोग आज होटल अमर विलास में साथ जीने मरने को लेकर सात फेरे लेंगे। उनके वैवाहिक कार्यक्रम के लिए मुम्बई से बॉलीवुड के तमाम कलाकार मोहब्बत की नगरी आगरा में तशरीफ़ ले आये हैं। इतवार को सफेद संगमरमरी हुस्न ताजमहल का दीदार करने के लिए बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी पहुंचे। दोनों हाथों में हाथ डालकर ताज महल में घूमते हुए नजर आए। दोनो कलाकारों को देखकर उनके प्रशंसक काफी उत्साहित हो गए और उन्होंने तस्वीरें लेनी चाहीं लेकिन दोनों कालाकारों ने फैन से दूरी बनाई। सुरक्षाकर्मियों ने तस्वीर लेने से मना कर दिया। दोनों कलाकारों ने भी नाराजगी जताई।
