कानपुर। कानपुर देहात(सिकन्दरा) तहसील सिकन्दरा क्षेत्र के रोहिनी गाँव के बाहर गेहूँ के खेतों में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गयी। आग लगने से लगभग पन्द्रह बीघा गेहूँ की खड़ी फसल जलकर खाक हो गयी। जिससे किसानों के अरमानों पर साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। बताते चलें कि तहसील सिकन्दरा क्षेत्र के रोहिनी गाँव निवासी डॉ॰ प्रफुल्ल चन्द्र दुबे पुत्र स्व मुन्नी लाल दुबे,रजनीकांत दुबे पुत्र स्व हरीकिशन दुबे व दो सगे भाई छोटे लाल दुबे,विमलेश दुबे पुत्र स्व छुन्ना दुबे आदि के खेत गाँव के बाहर हैं। पीड़ितों के मुताबिक़ बुधवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे गाँव किनारे स्थित पन्द्रह बीघा खेतों में खड़ी गेंहू की फसल में अचानक भीषण आग लग गयी। गेहूँ की पन्द्रह बीघा खड़ी फसल देखते ही देखते जलकर खाक हो गयी। घटना के बाबत ग्रामीणों ने फायर स्टेशन सिकन्दरा को सूचना दी गयी जिसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं पीड़ित किसान समेत अन्य ग्रामीणों द्वारा पास में ही बने ट्यूबबेल से लाये पानी से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन आग की लपटें और विकराल होती गयी और पीड़ित किसान की आँखों के सामने ही उनकी साल भर की मेहनत पर पानी फिर गया। वहीं रोहिनी गाँव के लेखपाल अमर पाल द्वारा मौके पर पहुँचकर मौका मुआयना कर पीड़ित किसानों को हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।