कानपुर देहात(राजपुर) गाँव के नजदीक खेतों में शार्ट सर्किट की चिंगारी से अचानक गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गयी। जिससे किसान की एक बीघा गेंहू की फसल में आधा बीघा फसल जलकर खाक हो गयी। जानकारी के मुताबिक़ तहसील सिकन्दरा क्षेत्र के जैनपुर गाँव निवासी पन्ना लाल तिवारी पुत्र स्व बैज नाथ तिवारी के पुश्तैनी एक बीघा खेत गाँव के समीप पावर हाउस के नजदीक हैं। पीड़ित के मुताबिक़ खेत में गेंहू की फसल कट चुकी थी जिसके गट्ठे बांध दिये गये थे। जिसमें शुक्रवार देरशाम साढ़े चार बजे तकरीबन खेत के ऊपर से गुजरी 33केवी बिजली तार के शार्ट सर्किट की चिंगारी से अचानक आग लग गयी और गेहूँ की आधा बीघा फसल देखते ही देखते जलकर राख हो गयी। वहीं पीड़ित किसान समेत अन्य ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन आग की लपटें और विकराल होती गयी और किसान की आँखों के सामने ही उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। पीड़ित ने कहा कि उसके पास एक ही बीघा खेत है जिससे साल भर के अनाज की बंदोबस्त हो जाता था। लेकिन आधा बीघा गेहूँ की फसल जलने से साल भर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं सूचना मिलने पर पहुँचे लेखपाल बृजेश दीक्षित द्वारा आवश्यक कार्यवाई हेतु पीड़ित किसान व अन्य ग्रामीणों के बयान दर्ज कर लिये गये है।
