रिपोर्ट — रजनीश रस्तोगी
बहराइच| एक ओर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ डेंगू के बचाव के लिये तमाम उपायों के निर्देश दिये है और सरकारी अमला उस अमल करते हुए बचाव के उपाय कर रहे है वहीं नगर पंचायत रिसिया के जिम्मेदारों पर इस फरमान कोई असर नहीं है जगह-जगह कूड़े के ढेर से पटे तमाम वार्ड डेंगू जैसी बीमारी को दावत दे रहे है| रिसिया में न तो ढंग से साफ-सफाई होती है नहीं अभी तक फागिंग ही कराई गई है| आलम यह है की यहां के जिम्मेदार पूरी तरह से आंख कान मूंदे बैठे है सरकार के तमाम आदेश बस कागजो पर ही पूरे हो रहे है|
कूड़े से पटा है पूरा नगर
नगर पंचायत रिसिया की पहचान अब धीरे-धीरे गंदगी बनती जा रही है न तो यहां के वार्डो में ढंग से साफ सफाई होती है नहीं सफाई के प्रति जिम्मेदार कोई प्रयास करते नजर आते है और यदि कहीं साफ सफाई हो भी जाती है तो मलबा हफ्तो से उसी स्थान पर पड़ा रहता है उसे उठाने की जहमत भी सफाई कर्मी नही करते है|
डेंगू को दावत दे रहा है रिसिया
नगर पंचायत रिसिया डेंगू को दावत देता नजर आ रहा है यहां पर सार्वजनिक स्थलों पर आसानी से सूअर घूमते नजर आते है खास कर उन स्थानों पर जहां बड़े पैमाने पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जबकि नगर पंचायत के कागजो पर सारे कार्य चाक चौबंद है|
नहीं कराई गई फॉगिंग
नगर पंचायत रिसिया में सरकार के फरमान के बाद भी अभी तक फॉगिंग नहीं कराई गई है जबकि जिले में डेंगू बड़े पैमाने पर पैर पसार रहा है जिला अस्पताल में तमाम मरीज डेंगू से पीड़ित होकर भर्ती है वहीं नगर पंचायत रिसिया के जिम्मेदार रिसिया को डेंगू की धकेल रहे है|