मोर्निंग सिटी संवाददाता
शिवपुर/ बहराइच ! शिवपुर ब्लाक के बाज पुरवा गांव में नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन के द्वारा नि शुल्क डेंटल कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप के माध्यम से 150 से अधिक मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया एवं दवा भी वितरित की गई। संस्था के प्रमुख डॉ विशेष सिंह ने बताया कि हमारी संस्था अलग-अलग गांव में जाकर के असमर्थ गरीब मरीजों की इलाज मे सहायता करना है उनका समुचित तरीके से इलाज करना हमारा और हमारी टीम का मकसद है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज हम लोगों का कैंप शिवपुर ब्लाक के बाज पुरवा ग्राम में लगा हुआ है इसमें अभी तक करीब 150 से अधिक लोगों का समुचित तरीके से इलाज किया गया है उनको जरूरत की दवाएं भी वितरण की गई हैं हमारी सहायक टीम में अंजली सिंह, सुरभि एवं मनोज कुमार है।