आगरा। भारत के यशस्वी मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार 75वां स्वतंत्रता दिवस देश भर में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मेडिमिजन आयाम के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य महाशिविर का आयोजन दयालबाग स्थित शहीद भगत सिंह शिक्षण संस्थान में किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य महाशिविर की अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ब्रज प्रान्त प्रमुख डाॅ0 सिमरन उपाध्याय जी द्वारा की गई। मेडिकल कैम्प में डाॅ0 करण रावत जी (गैस्ट्रो सर्जन), अपोलो हाॅस्पीटल नई दिल्ली के स्पाईन सर्जन डाॅ0 अमित चुग जी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ0 अनुश्री रावत जी एवं डाॅ0 शेफाली अग्रवाल जी, यूरोलाॅजिस्ट डाॅ0 अंकुल अग्रवाल जी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ0 कार्तिकेय शर्मा जी, प्लास्टिक सर्जन डाॅ0 पुनीत भारद्वाज जी, आंख रोग विशेषज्ञ डाॅ0 काॅस्तुभ साने जी, ई0एन0टी0 डाॅ0 अंशुल सिंह जी एवं डेटिस्ट डाॅ0 कुशल सिंह जी एवं डाॅ शुभम जैन मेडिसिन प्रमुख उपस्थित रहे। ब्रज डाॅ0 सिमरन उपाध्याय जी द्वारा लगभग 200 मरीजों की निःशुल्क जाँच कर उन्हें सम्बन्धित रोगों की निशुल्क दवायें भी उपलब्ध करायी। उक्त मेडिकल कैम्प में शहीद भगत सिंह शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक श्री ए0के0 सिंह जी एवं मोहम्मद रिहान जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
