बुलंदशहर/जहांगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव में ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रही नाबालिग छात्रा को अगवा कर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने दो नामजद व अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है! जानकारी के मुताबिक अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय छात्रा ट्यूशन पढ़ने के लिए पड़ोस के ही गांव में जा रही थी। मार्ग में पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार तीन युवकों ने छात्रा को जबरन बाइक पर खींच लिया और उसे जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित जंगलों में ले गए। जहां तीनों आरोपी युवकों ने नाबालिग छात्रा के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि गांव के ही एक युवक ने उसकी पुत्री के अगवा होने की सूचना दी थी जिसके बाद वह उसका भाई पीड़िता की तलाश में गए और एक आरोपी को मौके पर ही दबोच कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। वहीं दो आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए। पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर नरेंद्र पुत्र होराम व प्रिंस पुत्र मदनपाल तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दो नामजद व एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363, 376 डी व पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने एक युवक प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है ! क्षेत्राधिकारी रमेश चंद त्रिपाठी का कहना है की पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
