रिपोर्ट — लकी शर्मा
फ़िरोज़ाबाद-जीआरपी फ़िरोज़ाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर छात्रा की मौत हो गई, सूचना पर पहुँची जीआरपी पुलिस छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई। बताया गया संजना यादव पुत्री संजीव यादव उम्र 17 मन्दिर वाली गली स्टेशन रोड मोहल्ला जोशियान छोटी छपेटी थाना दक्षिण की जीआरपी फ़िरोज़ाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई, शव को सूचना पर पहुँची जीआरपी फ़िरोज़ाबाद पुलिस पोस्टमॉर्टम को जिला अस्पताल लेकर आई, बताया गया उक्त युवती एमजी कॉलेज की छात्रा थी और घटनास्थल पर उसका बैग भी मिला है, परिजनों का कहना था वह स्कूल गई थी, जीआरपी पुलिस द्वारा घटना की सूचना मिली, फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।