राजपुर चुंगी पर खुला मगन हीरो मोटर्स, आकर्षक छूट के साथ मिल रही दो पहिया गाड़िया
मोर्निंग सिटी संवाददाता
आगरा। लोगों की सहूलियत को देखते हुए दोपहिया वाहन कंपनी हीरो ने राजपुर चुंगी क्षेत्र में हीरो का एक और शोरूम खोला है। यह शोरूम मगन हीरो मोटर्स के नाम से है जहां पर हीरो कंपनी की सभी प्रकार के दोपहिया वाहन मिलेंगे। इस नए शोरूम की शुरुआत बुधवार को विधि विधान के साथ हुई।
पहले लीजिए टेस्ट ड्राइव, पसंद आए तो खरीदिए पसंदीदा वाहन:-
शोरूम स्वामी अभिनव मौर्य ने बताया कि यहां ग्राहकों की पसंद और उनकी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है कस्टमर यहां आए गाड़ी पसंद करें उसकी टेस्ट ड्राइव ले और उसके बाद से वह गाड़ी को खरीदें टेस्ट ड्राइव की सुविधा इस शोरूम के अलावा कहीं और नहीं है जहां कस्टमर को टेस्ट जांच के बाद गाड़ी खरीदने का अवसर मिलता है।
प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा की जाती है गाड़ी की सर्विस:-
अभिनव मौर्य ने बताया कि शोरूम में जितने भी वाहनों की सर्विसिंग करने वाले कारीगर हैं वह पूरी तरह से प्रशिक्षित है। इन्हें हीरो मोटर्स द्वारा ही प्रशिक्षित किया गया है। इन्ही प्रशिक्षित कारीगरों से ही वाहनों की सर्विस कराई जाती है जिससे कस्टमर की गाड़ी में जिस चीज की दिक्कत है उसे जानकर वो उस गाड़ी को जल्द से जल्द दूर कर सके।
कंपनी के नए दो पहिया वाहन जल्द होंगे लांच:-
शोरूम के मालिक अभिनव मौर्य ने बताया कि जल्दी कंपनी के नए दोपहिया वाहन प्रोडक्ट लॉन्च हो जा रहे हैं यह 15 या 16 को इस शोरूम पर उपलब्ध होंगे कंपनी की नए दो पहिया वाहनों में सेंसर लगा होगा। माइलेज अच्छा होगा,पोलूशन फ्री होगी और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स होंगे।