
इटावा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने हज यात्रियों के प्रशिक्षण व टीकाकरण के लिए जो 30 मई की तिथि निर्धारित की थी, अब हज यात्रियों का प्रशिक्षण व टीकाकरण कैम्प एक जून को सुबह 8.30 बजे से नौरंगाबाद स्थित खलीफा उमर पब्लिक स्कूल में होगा।
यह जानकारी उ.प्र. राज्य हज कमेटी के सदस्य एंव चेयरमैन प्रतिनिधि फुरकान अहमद ने देते बताया कैम्प में ट्रेनर मौलाना कमाल उद्दीन अशरफी हज यात्रियों को प्रशिक्षणऔर देंगे और मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की टीम टीकाकरण करेगी। कैम्प में ट्रेनर सैयद फुरकान अली भी मौजूद रहेंगे। उ.प्र. राज्य हज कमेटी के सदस्य फुरकान अहमद ने बताया उ.प्र. राज्य हज कमेटी ने 2022 में हज यात्रियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की है। उन्होंने बताया हज कमेटी ऑफ इंडिया ने अंतिम किश्त जमा करने की हिदायत जारी की है। हज यात्री को 31 मई तक एक लाख 89 हजार 350 रुपये अंतिम किश्त जमा करनी होगी। यह धनराशि कुर्बानी के बगैर की है। उ.प्र. राज्य हज कमेटी के सदस्य फुरकान अहमद ने हज यात्रियों से अपील की है कि वह एक जून को सुबह 8.30 बजे से नौरंगाबाद स्थित खलीफा उमर पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रशिक्षण व टीकाकरण कैम्प में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर टीकारण अवश्य कराएं।
