बुलंदशहर/जहांगीराबाद। नगर के चिकित्सक निर्दोष चौहान की पुत्री हिमंतिका चौहान की हुई यूक्रेन से वतन वापसी, एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थी यूक्रेन,भारत सरकार का किया धन्यवाद। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहीं यूक्रेन में फंसे एमबीबीएस की पढ़ाई करने गये छात्र-छात्राओं की घर वापसी मुहिम में छात्रा हिमांतीका चौहान की हुई घर वापसी। मोहल्ला रोगनग्राम व गांव डबकोरा निवासी डा. निर्दोष चौहान की पुत्री हिमांतिका चौहान जोकि युक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थीं। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहीं घर वापसी मुहीम में वापस अपने घर लोटी और वंहा के हालातो के बारे में जानकारी दीं। छात्रा हिमांतिका चौहान ने बताया की युक्रेन में हर रोज हों रहें धमाके की वज़ह से दहशत का माहौल था। सुबह शाम बंकरो में रहना जोकि किसी दहशत से कम नहीं था। वंही हिमांतिका चौहान के माता पिता ने उस समय ख़ुशी ठिकाना नहीं ज़ब अनुपशहर एसडीएम ऑफिस से फोन तब उम्मीद जगी की अब हमारी बेटी अपने वतन लौट आयेगी। वंही छात्रा हिमांतिका चौहान के माता पिता फंसे सभी छात्रों के लिये भी वतन वापसी की प्रार्थना की जो अभी भी युक्रेन में फंसे हुये है।
