मैनपुरी। राजस्थान प्रदेश के उदयपुर की घटना से मैनपुरी जनपद के लोगों में भी गुस्सा है। बुधवार को शहर और कस्बाई इलाकों में घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए।
उदयपुर घटना के विरोध में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौहान, संदीप, सुशील यादव, प्रदीप, रामरतन, मनोज जादौन, शैलेंद्र, सोनू शंखवार, राजकुमार आदि ने प्रदर्शन कर घटना से जुड़े पीड़ित परिवार की मदद करने की मांग की और हत्यारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया और पुतला दहन कर विरोध जताया।