आगरा/ खेरागढ । खेरागढ तहसील स्थित तहसील सभागार पर बड़े हर्षोल्लास के साथ होली का त्यौहार, शांति और रंगों का खूबसूरत त्यौहार है इस खूबसूरत त्यौहार को लेकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में तहसील कर्मियों व अधिकारियों ने संग मिलकर, एक दूसरे को गले लगा कर एवं गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान प्रदीप कुमार सिंह तहसीलदार, उदयवीर सिंह नायब तहसीलदार, भूपाल सिंह, महेश यादव लेखपाल अध्यक्ष, देवेंद्र सिंह मंत्री, अंकित मित्तल, संजीव यादव, हरिभान सिंह (वीआरसी इन्चार्ज), विनोद मुदगल, मनीष कुमार, अजय कुमार आदि लेखपाल व कर्मचारी मौजूद रहे।
