किशनी/मैनपुरी। क्षेत्र के राशन डीलरों की मनमानी से लोग परेशान हैं।राशन डीलर की अनियमितताओं से परेशान होकर भाजपा नेता ने कैबिनेट मंत्री से शिकायत की है।
क्षेत्र के मनिगांव निवासी भाजपा मंडल महामंत्री रवि गौर व शिव सिंह पुत्र महेश चन्द्र ने कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात कर शिकायत की। उन्होंने बताया कि रम्पुरा निवासी राशन डीलर लज्जाराम यादव दबंगई दिखाते हैं। वह लोगों को भाजपा को वोट देने के कारण गाली गलौज व अभद्रता कर रिफाइंड, चना और राशन देने से मना करते हैं। शिकायत की कहने पर राशन कार्ड कटवाने की धमकी देते हैं। लोगों ने कई बार 1076 शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों से अंगूठा लगवाकर राशन न आने की बात कह देते हैं और घटतौली करते हैं। पिछले दो महीने से गांव के लोगों को राशन भी नहीं दिया है जिससे लोग परेशान हैं।
पर्यटनमंत्री ने डीएम को दिए कार्रवाई के निर्देश
कोटाडीलर से परेशान होकर कार्ड धारक जब पर्यटनमंत्री के पास पहुंचे तब पर्यटन मंत्री ने पीड़ितो की फरियाद सुनते हुए डीएम को कोटीडीलर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।