कानपुर। कानपुर देहात (भोगनीपुर )भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बरौर कस्बे में उप जिलाधिकारी भोगनीपुर व तहसीलदार ने पहुंचकर गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर ग्राम समाज की भूमि में बने एक अवैध निर्माण को जेसीबी के माध्यम से गिरा कर कार्यवाही की गई। बुधवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के बरौर कस्बे में उप जिलाधिकारी अजय राय व तहसीलदार अनीता शेखर ने गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर पहुंच कर कस्बे के हरीलाल पुत्र लौंगबाज के ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 517 में अवैध तरीके से कब्जा करने को लेकर कार्यवाही करते हुए जेसीबी के माध्यम से घर को जमीदोज कर दिया इस बाबत उप जिलाधिकारी भोगनीपुर अजय राय ने बताया कि बरौर कस्बे के एक व्यक्ति के द्वारा उच्चाअधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसके आधार पर कार्यवाही की गई है। इस मौके पर थाना इंचार्ज शिव शंकर सिंह राजस्व निरीक्षक शिवचंद्र निगम अखिलेश लेखपाल प्रतीक वाजपेई अजीत सिंह उप निरीक्षक ब्रजकिशोर आदि लोग भी मौजूद रहे।
