आगरा / कागारौल । कोली समाज सेवा समिति का सामूहिक विवाह सम्मेलन किरावली स्थित अमर गार्डन मैरिज होम में इस बार छटवां सम्मेलन 4 मार्च,दिन शुक्रवार को हुआ। जिसमें दस जोड़े एक दूसरे बंधन में बंधे। इससे पूर्व दूल्हों की बग्घीओं को फीता काटकर चेयरमैन नूतन अग्रवाल पत्नी बिनोद अग्रवाल किरावली ने किया रवाना, बारात गांधी चौक से चलकर कस्बे में घूंमकर अछनेरा रोड़ पर पहुंची। बारात के साथ चल रहे अथितियों का जगह जगह कस्बे के व्यापारियों ने किया सम्मान,साथ में लोकदल बृजेश चाहर रहे। सम्मेलन कमेटी ने भी सभी का सम्मान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि चेयरमैन नूतन अग्रवाल,कमेटी अध्यक्ष गंगाराम माहौर,चोबसिंह,बन्टी,हरीसिंह,मा
