मोर्निंग सिटी संवाददाता
अछनेरा / आगरा! शनिवार को नगर पंचायत किरावली द्वारा नगर में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा विकास कार्यों का किया गया लोकार्पण पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा शिवरानी देवी के असमय मृत्यु के बाद नगर पंचायत किरावली में हुए उपचुनाव में विजयश्री प्राप्त कर नूतन विनोद अग्रवाल ने अपने अल्प कार्यकाल में लगभग 10 करोड़ रुपए से अधिक के नगर में विकास कार्य शासन प्रशासन द्वारा आवंटित कराए गए। जिससे कस्बा किरावली को आदर्श नगर पंचायत बनाया जा सके। इसी कड़ी में शनिवार को 1.25 करोड़ रुपए की लागत से कस्बा स्थित लम्बे समय से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे रामवीर क्रीड़ा स्थल का सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्य कराया गया साथ ही कई वर्षों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे अभुआपुरा वासियों को चालीस लाख रुपये की लागत से बोरिंग करा कर पाइप लाइन डलवा कर पेयजल आपूर्ति की विकराल समस्या का निदान किया गया। उक्त कार्यों का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक चौधरी बाबूलाल ने नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्प समय में नगर पंचायत अध्यक्ष नूतन विनोद अग्रवाल द्वारा कराए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए अध्यक्ष व समस्त सभासद गण और सहयोगी को बधाई दी और पेयजल की समस्या के निदान में सहयोग के लिए तोरण सिंह की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। विधायक प्रतिनिधि डॉ.रामेश्वर सिंह ने बीजेपी सरकार की नीतियों व जनहित में जारी योजनाओं का बखान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के देश व प्रदेश की जनता को उज्जवला योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, फ्री राशन वितरण, आयुष्मान योजना, आदि योजनाओं लाभ प्राप्त हो रहा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने नगर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि नगर पंचायत अध्यक्षा नूतन अग्रवाल द्वारा अल्प समय कस्बा किरावली में दस करोड़ रुपए की लागत से लगभग 109 विकास कार्यों कराए गए हैं। जिनका विवरण विस्तार पूर्वक दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी फौरन सिंह इंदौलिया ने की तथा संचालन सभासद रामनरेश इंदौलिया ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्षा नूतन अग्रवाल, डॉ.रामेश्वर सिंह चौधरी, विनोद अग्रवाल,भूप सिंह इंदौलिया, आरके मिश्रा, शिवाराम शास्त्री, घसू सरपंच, हरिपाल सिंह इंदौलिया, घूरे लाल आर्य, पवन इंदौलिया, लोकेंद्र सिंह इंदौलिया ,अमरपाल मुखिया,सुंदर लाल बंसल, मुकेश पहलवान ,गीतम सभासद,फूल सिंह माहौर, छोटू इंदौलिया, संत कुमार, देशराज सिंह, रामविलास उपाध्याय, तनुज सिंघल, गंगाराम माहौर, पीतम दुबे, गुलाब सिंह दुबे, नरेश इंदौलिया, यदुवीर प्रधान,आदि मौजूद रहे।