आगरा/ पिनाहट। कस्बा पिनाहट में शनिवार देर रात को दीवार फलांग कर प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने दबोच लिया ।दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया ।वही प्रेमी के पकड़े जाने से आहत प्रेमिका ने फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।वहीं परिजनों की तहरीर पर पकड़े गए प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के अम्बाह के रूहर गांव निवासी 20 वर्षीय शाहरुख के पिनाहट कस्बा निवासी 17 वर्षीय एक किशोरी से प्रेम संबंध थे। शनिवार देर रात करीब 10 बजे प्रेमी दीवार फलांग कर प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। जिसकी भनक परिजनों को लग गई ।परिजनों ने घेराबंदी कर प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को दबोच लिया ।और उसे पकड़कर थाने ले गऐ। प्रेमी के पकड़े जाने से आहत प्रेमिका ने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। युवक को पुलिस के सुपुर्द करने के बाद जब परिजन घर पहुंचे तो किशोरी फांसी के फंदे पर झूलती मिली। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में सीओ पिनाहट दिनेश सिंह का कहना है कि एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली।शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । प्रेमी को दबोच लिया गया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
