सस्ती दरों में स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे शहर वासी
आगरा ! जाकी क्रिस्टल क्लब एंड रेस्टोरेंट का शुभारम्भ शुक्रवार को कमला नगर में हो गया है ! जिसमे अब आगरा शहर की जनता कम व किफायती दामों में स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे ! जाकी क्रिस्टल क्लब एंड रेस्टोरेंट के मालिक दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना काल से लोग अपने घर में कैद होकर रह गए थे! शहर भर में वैसे सेकड़ो रेस्टोरेंट संचालित है लेकिन जाकी क्रिस्टल क्लब एंड रेस्टोरेंट उन सभी से एक दम अलग है व बहुत ही सस्ता है ! जाकी क्रिस्टल क्लब एंड रेस्टोरेंट में कम पैसो में अच्छे स्वाद का मजा ले सकते है ! साथ ही बर्थ डे पार्टी, किटी पार्टी, मैरिज एनिवर्सरी भी शहर की जनता यहाँ किफायती दामों में मना सकते है !