औरैया। इफको एवम् महर्षि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड एफपीओ देवर पुर विकास खण्ड भाग्य नगर जनपद औरैया के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 12/5/2022 को विकास खण्ड भाग्य नगर में नैनो यूरिया तरल कि उपयोगिता पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र औरैया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवम् हेड डॉ अनन्त कुमार ने बताया कि नैनो यूरिया तरल भारतीय वैज्ञानिक द्वारा किया गया है जो की पूर्णतः प्राकृति के अनुरूप है।नैनो यूरिया तरल को फसलों द्वारा 90 प्रतिशत उपयोग किया जाता है।यह वातावरण को प्रदूषित नहीं करता है।अतः किसान भाइयों से आग्रह है कि आने वाली फासलों में नैनो यूरिया तरल का ही प्रयोग करें। कार्यक्रम में महर्षि फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड देवर पुर के निदेशक श्री अखिलेश कुमार तिवारी ने किसानों से आग्रह किया कि आप एफ पी ओ का सदस्य बनकर इसे आगे बढ़ाए एवम् एफ पी ओ द्वारा बीज उत्पादन कार्यक्रम में सहयोग करें जिस से किसानों को अधिक पैदावार वाली प्रजाति बीज उत्पादन किया जा सके एवम् किसानों को आसानी से सस्ते दरों पर बीज उपलाध हो सके। इफको के क्षेत्र प्रबंधक श्री प्रेम राज शर्मा ने बताया कि नैनो यूरिया तरल स्वदेशी तो है ही इसके साथ फसलों में कीटनाशक फफूंदी नाशक एवम् खरपतवार नाशक दवानों को मिलाकर छिड़काव किया जा सकता है। इसको लाने ले जाने में आसानी होती है जिस से परिवहन व्यय कि बचत होती है।कार्यक्रम में ए डी सी ओ श्री कृष्ण मोहन शर्मा एवम् अन्य अधिकारियों किसानों को सबोधित किया।
