कानपुर देहात ( भोगनीपुर ) भारतीय किसान यूनियन के भोगनीपुर तहसील अध्यक्ष राम बहादुर शर्मा के नेतृत्व में शनिवार को किसानों ने एसडीएम को मासिक पंचायत के अंर्तगत छह शूत्रीय ज्ञापन दिया।
भारतीय किसान यूनियन के भोगनीपुर तहसील अध्यक्ष राम बहादुर शर्मा की अध्यक्षता में मासिक पंचायत किसानों की बैठक तहसील के प्रांगण में आयोजित कि गई, इसके बाद किसानों से सम्बंधित होने वाली समास्याओं के निस्तारण हेतु सामूहिक चर्चा हुई, वही पर गर्मी को देखते हुए तहसील क्षेत्र के सभी तालाबो को भरवाया जाए ,और खराब हैंडपंपो को सुधरवाया जाए , आवरा मवेशियों से किसानों की फसलें बचायी जाए, किसानों की तैयार फसल आग लगने पर मुआवजा दिलवाया जाए, विधुतलाइन का मेंटीनेंस कराया जाए, ग्राम पंचायत मऊखास गांव में मवेशियों के पानी पीने के लिये कोई जगह नही है आदि समस्याओं का ज्ञापन भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ मण्डल उपाध्यक्ष राशिद अहमद आजाद ,सोबरन सिह, सुबेदार, अशर्फीलाल ,कैलाश ,शिव प्रसाद ,मुन्नूलाल, जितेंद्र ,सन्तराम ,रजनदेवी ,रामदेवी, स्नेहलता ,मीरादेवी आदि किसानों ने एसडीएम अजयकुमार राय को ज्ञापन सौपा गया।