कुसमरा/मैनपुरी। चौकी क्षेत्र में मैनपुरी मार्ग पर गांव नगरिया रजवहा के निकट मंगलवार की रात्रि करीब 8 बजे दोस्त के साथ पेट्रोल पंप से वापस घर आ रहे बाइक सवार किशोर की की बाइक में मिट्टी लोड करके तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार किशोर की मौत हो गई, तथा दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
चौकी क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी 17 बर्षीय दुर्गेश गुप्ता पुत्र अमित गुप्ता अपने दोस्त यश गुप्ता के साथ बाइक द्वारा मैनपुरी रोड स्थित पेट्रोल पंप से वापस अपने घर आ रहा था, जैसे बाइक लेकर दोनो गांव नगरिया रजवहा के पास पहुंचे तभी मिट्टी लादकर तेज गित से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में दोनो सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंचे परिवारीजन घायलों को जिला अस्पताल ले गए, जहां पर चिकित्सको ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया। दूसरे गंभीर घायल यश गुप्ता को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। हादसे को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर को चालक भगा ले गया। किशोर की मौत की सूचना से परिजनो में कोहराम मच गया।
