रिपोर्ट — भरत सेठी
लखनऊ । गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने एक वकील के मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात बटोर ले गए । घटना के समय परिवार घर में सो रहा था ,चोरों ने घर की अलमारियों में रखे गहने और नकदी खंगालने से पहले चोरों ने अन्य कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी और वारदात को अंजाम दे डाला । सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं । अमेठी के अब्बासी वार्ड निवासी आमिर अहमद परिवारीजनों के साथ रहते हैं। आमिर एडवोकेट है और मोहनलालगंज तहसील में बैठते हैं । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को करीब तीन बजे रात में चोर घर में घुस गए। जिस कमरे में परिवार वाले सोए थे चोरों ने उसमें बाहर से कुंडी लगा दिया। दूसरे कमरे में लगे ताले को तोड़कर अंदर रखी अलमारी के लॉकर ,बक्से के ताले तोड़कर उसमें रखी लाखों रुपये के जेवरात,नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर गोसाईगंज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकमदा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही हैं।