आगरा। आज युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा एवं आगरा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से सरकार के विशेष सचिव श्री प्रफुल्ल कुमार के द्वारा जारी पत्र के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर रोष व्यक्त किया गया सभी बार एसोसिएशन के सहयोग से न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के द्वारा न्यायालय परिसर प्रभात फेरी निकाली गई सभी अधिवक्ताओं को उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराए जाने के लिए संघर्ष करने हेतु जागरूक किया गया जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता सम्मिलित रहे अधिवक्ताओं के विरोध के चलते सरकार के विशेष सचिव श्री प्रफुल्ल कुमार के द्वारा अपने पत्र पर खेद व्यक्त करते हुए उसे वापस लेकर संपूर्ण उत्तर प्रदेश अधिवक्ताओं से माफी मांगी जानी चाहिए अधिकारी मनमाने आदेश पारित करके सरकार को बदनाम करने का प्रयास करते हैं अधिवक्ता समाज का अभिन्न अंग होता है और न्याय व्यवस्था का प्रमुख स्तंभ है पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाना अधिवक्ता का परम उद्देश्य होता है परंतु कई बार वैमनस्यता के चलते न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के ऊपर ही हमले कर दिए जाते हैं इसके लिए इसे लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए न्यायालय परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए न्यायालय परिसर में घूमने वाले अराजक तत्वों की पहचान करके संबंधित थाने के द्वारा कार्यवाही की जानी चाहिए फर्जी वकीलों की पहचान संबंधित बार एसोसिएशन के द्वारा की जाए और राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश को सूचित किया जाए जिससे समय-समय पर फर्जी अधिवक्ताओं पर कार्रवाई की जा सके सभी पंजीकृत अधिवक्ताओं के साथ बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सी ओपी नंबर होता है अधिवक्ताओं को अराजक कहना सरकार के आला अधिकारियों को शोभा नहीं देता बार एवं बेंच के सामंजस्य से ही न्याय व्यवस्था की गाड़ी चलती है दोनों में से किसी एक के द्वारा मनमानी करने पर न्यायिक व्यवस्था लड़खड़ा जाती है प्रदर्शन में प्रमुख रूप से युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा आगरा एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा जनपद बार के महासचिव कृष्ण मुरारी महेश्वरी संजय दुबे राजीव ठाकुर सुमित पचौरी रविंद्र लवानिया संत कुमार कृपाल सिंह वर्मा देवेंद्र सिंह एसपी सिंह सिकंदर सेहरा वीरेंद्र पाल सिंह रूपेश भारद्वाज सुशील शर्मा धर्मेंद्र निषाद हिम्मत सिंह राजपूत देव कुमार योगेश लवानिया ऋषि वर्मा देवेंद्र सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
