सिकंदराराऊ । शनिवार को उपजिलाधिकारी न्यायालय पर दी बार एसोसिएशन व सिविल बार एसोसिएशन सिकन्दराराऊ के द्वारा क्रमिक अनशन शुरू किया गया। क्रमिक अनशन पर संघर्ष समिति के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने बाहों पर काली पट्टी बांध कर विरोध करते हुए अनशन शुरू किया गया। यह अनशन तीनों अधिकारियों का तबादला होने तक चलेगा। 31मई को पूरे जिले के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। क्रमिक अनशन पर बैठने वाले अधिवक्ताओं में दिनेश कुमार चौहान, महेन्द्र सिंह यादव, बृजेश यादव, संजय यादव, हिमांशु दीक्षित, मुरारी लाल शर्मा, गौरीशंकर गुप्ता, नरेश प्रताप सिंह, इन्द्र पाल सिंह यादव, ओसवीर सिंह, रमेश चंद्र शर्मा, विपिन कुमार सिंह, सुमित उपाध्याय, कृष्ण मुरारी कुलश्रेष्ठ , मनोज कुमार पुंढीर , जय प्रकाश गुप्ता , हुकम सिंह बघेल, प्रमोद कुमार बघेल, बृजेश यादव, सलीम कुरैशी, इफराक अली बेग आदि उपस्थित रहे।
