मैनपुरी। हिमाचल प्रदेश घूमने गए सिपाही ने मिसाल पेश कर दी। सिपाही ने जनपद ही नहीं बल्कि यूपी पुलिस की ईमानदारी का डंका भी बजा दिया। मंदिर में सिपाही को 10 लाख से अधिक के आभूषण और नकदी से भरा एक बैग मिला। सिपाही ने ईमानदारी दिखाई और बैग के स्वामी का पता लगाया और आभूषण व रुपयों से भरा बैग सौंप दिया। डीजीपी ने सिपाही को विशेष प्रशस्ति पत्र दिया है।
मैनपुरी में तैनात सिपाही सुशील कुमार छुट्टी लेकर हिमाचल प्रदेश के चामुंडा देवी मंदिर में दर्शन करने गए थे। जहां उन्हें लगभग 10 लाख रुपये के गहनों से भरा एक बैग मिला। बैग मिला तो सिपाही ने बैग पर सराफ के मोबाइल नंबर पर बात की और कुछ घंटे बाद बैग मालिक का पता लगा लिया। मालिक दिल्ली का रहने वाला था। बैग लेकर सिपाही मालिक के पास पहुंचा और आभूषणों से भरा बैग उसे सौंप दिया। एसपी अशोक कुमार राय ने सिपाही की ईमानदारी की सराहना की और डीजीपी को प्रशस्ति पत्र की संतुति भेज दी।
सिपाही के सत्य निष्ठा की सराहना
शुक्रवार को डीजीपी देवेंद्र कुमार चौहान ने एडीजी प्रशांत कुमार तथा अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में सिपाही सुशील कुमार को लखनऊ में विशेष प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डीजीपी ने सिपाही की कर्तव्य परायणता और सत्य निष्ठा की सराहना की।