जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की बेइन्तहा भीड़
मैनपुरी। जनपद के लोग वायरल फीवर की चपेट में है। बुधवार को जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और इमरजेंसी में मरीजों का रेला नजर आया। हर जगह मरीज ही मरीज थे। चिकित्सकों को उपचार देने में पसीने छूट गए। डॉक्टर्स की कमी से जूझ रहे अस्पतालों में बुखार, सिरदर्द, जुकाम, खांसी के मरीजों की भरमार नजर आई। मलेरिया ने भी मैनपुरी ने दस्तक दे दी है। बुखार से एक 15 दिन के बच्चे की भी मौत हुई है। दो दिन पूर्व ही ज्योति में एक बालिका की बुखार से मौत हो गई थी।
बुधवार को जिला अस्पताल के पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन नजर आई। अस्पताल अवधि में यहां 1050 मरीजों ने पंजीकरण कराया। ये सभी मरीज डॉक्टर्स की ओपीडी के बाहर उपचार के लिए जूझते नजर आए। जिला अस्पताल में डा. जेजे राम, डा. धर्मेंद्र कुमार, डा. डीके शाक्य, महिला चिकित्सालय में डा. शैलजा, डा. संदीप कुमार पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मरीजों को उपचार देते दिखे। इन डॉक्टर्स का कहना था कि अचानक बुखार, सिरदर्द, जुकाम के मरीज बढ़ गए हैं। महिला चिकित्सालय में 500 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया। इन दोनों ही अस्पतालों में 1500 से अधिक मरीजों में 700 से अधिक मरीज बुखार और मौसमजनित रोगों से पीड़ित होकर पहुंचे।