कानपुर। कानपुर देहात ( भोगनीपुर ) भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखण्ड सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद जिला मलेरिया अधिकारी व अमरौधा के प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बैठक को सम्बोधित किया गया। अमरौधा विकासखण्ड सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित बैठक मौजूद आशाओं व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुये जिला मलेरिया अधिकारी मारुति दीक्षित एवं अमरौधा प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर आदित्य सचान ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 अप्रैल से दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा बहुओं के द्वारा अपने-अपने गांव एवं क्षेत्र में घर-घर जाकर दस्तक अभियान चलाये। जिसमे उन्हें 1 दिन में 15 घरों का भ्रमण कर बुखार के रोगियों को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट अमरौधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रेषित करनी होगी।
