मैनपुरी। जनपद में पेटदर्द के साथ ही डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। अजीतगंज निवासी युवक की पेट में अचानक दर्द उठा, जिसके बाद युवक की मौत हो गई। वहीं, जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार को डायरिया से पीड़ित पांच मरीजों को भर्ती कराया गया।
थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव अजीतगंज निवासी 44 बर्षीय रनवीर सिंह को शनिवार की देर रात अचानक तेज पेटदर्द उठा। परिजन उसे लेकर आननफानन में जिला अस्पताल पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी से रविवार को तीन मरीजों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया, जिनमें एक की हालत चिंताजनक बताई गई है। वहीं, रविवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल में कुल 16 मरीज भर्ती कराए गए, इनमें से पांच डायरिया और पेटदर्द से पीड़ित थे।