मैनपुरी। थाना करहल क्षेत्र में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की सुबह बस चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। मऊ से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस के इंजन में आग लग गई। जानकारी होने के बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी रोक दी। सभी सवारियों को सुरक्षित उतारने के साथ ही आग को बुझाया।
करहल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अलसुबह एक ट्रेवल एजेंसी की बस करीब 80 सवारियां लेकर मऊ से दिल्ली जा रही थी। सुबह चार बजे बस जब करहल में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 86 के पास पहुंची, तभी अचानक बस के इंजन में आग लग गई। इस समय बस में मौजूद अधिकतर यात्री सो रहे थे। चालक को डर था कि यदि सवारियों को बता दिया, तो भगदड़ मच सकती है। इसलिए चालक ने बिना घबराए सूझबूझ दिखाते हुए बस को एक साइड में रोक दिया। इसके बाद सवारियों से अपने सामान सहित नीचे उतरने की बात कही। सवारियों को जब पता चला कि इंजन में आग लगी है तो भगदड़ मच गई, लेकिन चालक व परिचालक ने सभी को शांत करते हुए नीचे उतारा। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। इंजन में लगी आग को कुछ देर की मशक्कत के बाद बुझा लिया गया। पुलिस ने यात्रियों को दूसरे वाहन में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। पुलिस का कहना है कि बस के इंजन में आग लग गई थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
