कानपुर देहात ( भोगनीपुर ) पुखरायां सीएचसी में प्रसव के लिये आई गर्भवती महिला की अचानक तबियत बिगड़ गयी। चिकित्सक के द्वारा गर्भवती महिला को जिला अस्पताल रिफर किया गया। सीएचसी पुखरायां से निकलते ही गर्भवती महिला की मौत हो गयी। वहीं मृतिका के पति ने डॉक्टरों के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कालपी के राजघाट चुंगी निवासी भूरा ने बताया कि वह अपनी पत्नी रुखसार (28) को प्रसव के लिये आज सुबह सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया था। उसकी पत्नी को अधिक पीड़ा हो रही थी। उसके द्वारा ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक आरती व स्टाफ नर्स मुन्नी देवी से जिला अस्पताल रिफर करने की बात कही तो उक्त दोनों के द्वारा उससे कहा गया कि ज्यादा पैसा है क्या तुम्हारे पास। भूरा ने बताया कि उसकी पत्नी रुखसार की हालत अचानक ज्यादा बिगड़ने लगी तो चिकित्सक के द्वारा उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। सीएचसी पुखरायां से जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। भूरा ने बताया कि उसके दो बच्चे है। पुत्र आदिल (9) पुत्री रानी (6) है। तीसरे बच्चे का आज प्रसव होना था। वहीं चिकित्सक आरती ने बताया कि प्रसूरता को अधिक पीड़ा होने पर उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया था, उसके पति के द्वारा लगाये जा रहे आरोप गलत है।