आगरा। मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, अनीता अग्रवाल ने शिशुबाल गृह, संप्रेषण गृह का निरीक्षण करते हुए वहां उपस्थित बालक/बालिकाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं जिले अनुसार संप्रेषण गृह में रह रहे बालकों के लिए उचित कार्यवाही कर उन्हें घर वापस भेजने के निर्देश दिए। मा0 सदस्या द्वारा ग्राम घनौटा में आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा गोद भराई कार्यक्रम में भी प्रतिभाग कर दो बच्चों का अन्नप्राशन भी किया। उन्होंने विकासखंड बरौली अहीर में ग्राम घनौटा के प्राइमरी व कम्पोजिट विद्यालयों का निरीक्षण के दौरान विद्यालय के बच्चों को चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा विद्यालय के अध्यापकों कहा कि सभी विद्यालयों में 1098 की जानकारी समय-समय पर बच्चों को देते रहें। मा0 सदस्यों ने जिला अस्पताल के पीकू वार्ड व एन0आर0सी0/आई0सी0सी0यू0 वार्ड में बच्चों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिस मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार, बाल संरक्षण अधिकारी ऋतु वर्मा सहित एन0जी0ओ0 की सदस्य तुलिका कपूर आदि मौजूद रहे।
