रिपोर्ट — फरहान खान
आगरा। आम आदमी पार्टी के द्वारा दीवानी चौराहे पर एक प्रदर्शन कर आ गया जिसमें हाईकोर्ट की बेंच की मांग करते हुए कैंप लगाया गया और 1000 पोस्टकार्ड लिखवा कर माननीय प्रधानमंत्री जी से हाईकोर्ट की बेंच की मांग कर आम आदमी पार्टी के द्वारा अभियान चलाया गया आज के अभियान में प्रमुख रूप से दिलीप बंसल महानगर अध्यक्ष ने कहा किन लोगों के लिए सस्ता और सरल न्याय आवश्यक है उसके लिए खंडपीठ बहुत आवश्यक है आगरा के लिए जबकि युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रज्ञान शर्मा शैंकी के द्वारा कहा गया खंडपीठ से युवाओं को रोजगार मिलेगा और आगरा सशक्त होगा वही कपिल बाजपेई ने कहा कि भाजपा वादे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन खंडपीठ का विरोध भाजपा ही कर रही है क्योंकि जब राज्य केंद्र और नगर निगम में भाजपा की सरकार है तो आगरा के लिए खंडपीठ क्यों नहीं दी जा रही है यह गलत है और आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती रहेगी आज पोस्टकार्ड अभियान में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा की अध्यक्ष सपना गुप्ता और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कपूर के द्वारा भी कहा गया कि आगरा की मांगों को भाजपा नजरअंदाज कर रही है यहां खंडपीठ का प्रस्ताव जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बहुत पहले ही जा चुका है जिससे सरकार अब मुकर रही है आज सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा की आगरा मांगे हाई कोर्ट बेंच यहां पर भाजपा ने धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया है ना तो बैराज दिया है नाही स्टेडियम नाही एयरपोर्ट और तो और अब हाईकोर्ट की बेंच न देने का बहाना बना रहे हैं मंत्री के द्वारा आगरा की जनता को धोखा दिया जा रहा है और पूरी भाजपा मौन बैठी है यह वही भाजपा है जो पहले आंदोलन करती थी । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कपिल बाजपेई ,दिलीप बंसल, प्रज्ञान शर्मा शैंकी, विजय कपूर सपना गुप्ता, मंजू शर्मा, दिव्या बंसल ,विष्णु दयाल शर्मा, डॉ वीरेंद्र सिंह, कैलाश, जेके गुप्ता, कालूआ राम, विशाल सिंह ,हुकुम सिंह ,आनंद सिंह एडवोकेट ,भगवान सिंह एडवोकेट, अशोक चाहर एडवोकेट, अश्वनी शर्मा एडवोकेट, एमके सिंह एडवोकेट, यतिनंदन आर्य ,राहुल सिंह, मनोज वर्मा, आदि साथी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।