मोर्निंग सिटी संवाददाता
बाह / आगरा। ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव बड़ागांव में मंगलवार को शहीद स्वर्गीय संतोष शर्मा की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिमा का अनावरण करने विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदोरिया पहुंची। जहां विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने विधि विधान से शहीद की प्रतिमा का अनावरण कर शहीद को नमन किया। विधायक ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद संतोष शर्मा बाह के लाल की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। युवाओं के प्रेरणा स्रोत से उनकी प्रतिमा लगने से लोग उनके बलिदान को याद रखेंगे। इस दौरान मंजू भदोरिया सहित संतोष गहलोत, भगत सिंह चौहान, लाल सिंह चौहान ब्लॉक प्रमुख बाह, शत्रुघ्न भदौरिया, वर्षा भदौरिया, अजीत भदौरिया, पुलकित भदौरिया, सुशील भदौरिया, जयपाल ठाकुर,अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।