मोर्निंग सिटी संवाददाता
फतेहाबाद/ आगरा ! कस्बा फतेहाबाद में शकुंतला देवी नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर हर्षवर्धन के खाते में सोमवार को फ्रोडो के द्वारा 10 हजार की चपत लगा दी ।डॉ हर्षवर्धन ने घटना को लेकर थाना फतेहाबाद में तहरीर दी है डॉक्टर हर्षवर्धन में बताया कि सोमवार दोपहर के बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि आपके खाते से 10,000 कट गए ! जबकि मेरे द्वारा किसी को ना ही ओ टी पी और ना ए टी एम कार्ड दिया। फिर खाते से पैसे कैसे निकल गए। जानकारी की तो बैंक से बताया कि जनसेवा केंद्र के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं। घटना की तहरीर थाना फतेहाबाद में दी गई है। थाना फतेहाबाद पुलिस के द्वारा मामले को साइबर सेल में भेजा गया है।