इटावा। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज के उपरांत शहर में निकली परशूरसम शोभा यात्रा का शाही मस्जिद के सामने अभूतपूर्व स्वागत कर आपसी सौहार्द की एक अनूठी मिसाल पेश की।
नौरंगाबाद शाही मस्जिद के पास पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने परशुराम शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर एवं शोभायात्रा में चल रहे ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित लोगों को फूल माला पहनाकर कोल्ड ड्रिंक एवं पानी की बोतलें देकर जोशीला स्वागत किया साथ ही साथ ही गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पूर्व नगर पालिका चेयरमैन फुरकान अहमद ने मोहल्ले के मुस्लिम युवाओं के साथ गंगा जमुनी तहजीब की जो अनूठी मिसाल कायम की उसकी पूरे शहर में सराहना हो रही है। इस मौके पर बड़े पैमाने पर भारी पुलिस बल एवं पीएसी के जवान शोभायात्रा के साथ चल रहे थे लेकिन जब यह सुखद तस्वीर सामने आई तब प्रशासन ने राहत की सांस ली एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों के इस कदम को जमकर सराहा वही शोभायात्रा में चल रहे लोगों ने भी इस स्वागत सत्कार के लिए पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद की तारीफ की और मुसलमानों को गले लगाकर ईद की बधाई दी। परशुराम शोभायात्रा का स्वागत करने वालों में सलमान खान, ताबिश खान, शुएब वारसी, नसीम खान, अंकित दीक्षित, प्रांशु दौहरे, मो.सलीम, साबिर अली, मो. कैफ, यासीन खान, हसनैन खान आदि प्रमुख हैं।