किशनी।जनपद से ट्रांसफर होकर आये नवागत इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने किशनी कोतवाली का चार्ज ले लिया है। चार्ज संभालते ही इस्पेक्टर ने कस्वा के सदर बाजार सहित अन्य स्थानों पर पुलिसबल के साथ पैदल भ्रमण किया।
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने वार्ता के दौरान कहा कि पीड़ितो को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। किसी भी सूरत पर थाने में आने बाले शिकायत कर्ताओ के साथ स्टाफ या अन्य की बदसलूकी बर्दास्त नही की जायेगी। आने बाले पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जायेगी। सिंह ने अपने स्टाफ से सख्त लहजे में कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करके उन्हें जेल की सलाखों की पीछे पहुंचाना है। सट्टेबाज, जुंआ, अबैध कच्ची शराब तथा अबैध कारोबार में लिप्त माफिया या तो कोतवाली में आने बाली हदें छोड़ दे। नही तो उन्हें चिन्हित करके उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।थाने पर हर आने बाले पीड़ित की बात को प्रमुखता से सुनकर उसे न्याय मिले ये उनकी प्रमुखता में रहेगा थाने पर बिना काम के कोई भी व्यक्ति ज्यादा देर तक टिक नही पायेगा।